कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए हमारे जांबाज कोरोना वारियर्स दिन रात समाज की सेवा में जुटे हुए हैं ऐसे ही योद्धाओं के सम्मान के लिए अनेक सामाजिक संगठन सामने आए हैं किंतु आज पुष्प विद्यालय के बैक बेंचर्स की टीम में एक अनूठी पहल करें जिसके अनुसार पुलिस विभाग डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ पत्रकार और नगर पालिका कर्मियों को N95 मास्क का वितरण किया गया क्योंकि सबसे ज्यादा संपर्क में आने वाले यह कोरोना योद्धा लगातार समाज की रक्षा के लिए तत्पर खड़े हुए दिखाई देते हैं
कोरोना Warriors को n95 मस्क का वितरण पुष्प विद्यालय की बैकबेंचर्स टीम प्रशांत शर्मा परवेज अली शैलेंद्र ठाकुर प्रवीण बौहरा शाह जेब कुरेशी मुफद्दल अंजनी गोड हेमंत बोहरा सुरेश वर्मा ललित सेठिया राजेश सेठिया असद पठान मनोज लालवानी मित्रों द्वारा