आष्टा:नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का भोपाल जाते समय बायपास पर किया भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का भोपाल जाते समय बायपास पर किया भव्य स्वागत
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 झाबुआ विधानसभा सीट से उपचुनाव में भारी बहुमत से निर्वाचित हुए कांतिलाल भूरिया जी का आज झाबुआ से भोपाल जाते समय बायपास आष्टा पर जनपद अध्यक्ष ठाकुर बलबहादुरसिंह भगतजी एवं श्री सोभालसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में श्री ठाकुर बलबहादुरसिंह भगतजी, दशरथिंसह मुरावर, प्रहलादिंसह वकीलसाहब, बशीर बेग साहब, भैया मियॉ, भैया एम.पी., सोभालसिंह बागेर, मेहरवानसिंह मुंदीखेडी, रशीद नेताजी, मीना विनीत सिंगी, , इदरीश मंसूरी, महेंद्र टीपाखेडी, राजेश यादव सरपंच बगडावदा, सुरेंद्रसिंह सरपंच माण्डली, उदयसिंह, विक्रमसिंह बोरवेल, संतोष मालीखेडी, धर्मेद्रसिंह, प्रेम पटारिया, मुकेश काजीखेडी, कमल कुंडिया, चैतनसिंह सेमली, अरविंदसिंह सेमली, महेंद्रसिंह सेमली, सनव्वर खान, तोसीफ भाई सहित बडी संख्या में कांग्रेजजन उपस्थित थे।