सीहोर- ग्राम उदयपुर जहांगीर के जंगल में तेंदुए ने अचानक दो बकरी चरवाहों पर हमला कर दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| बचाव में किए गए हमले में तेंदुए की मौत होगई मौके पर पंहुचे वन अमले ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और तेंदुए के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों उन्हें समूह मूर्ति पुरुषों पर जहां दोनों घायलों को चीते से बचाया वहीं आत्मरक्षा में खींचे को भी मार डाला। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को घायल को अस्पताल में अकेली में भर्ती कराया है वहीं तेंदुए के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है
जिले के आष्टा तहसील के ग्राम उदयपुरा जागीर के जंगल मे दो व्यक्ति दुला सपेरा नाग और उसका भांजा मोहन दोनों जंगल में बकरी चराने गए थे कि अचानक तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया दोनों अपने बचाव में चिल्लाए तो आसपास काम कर रहे लोग दौड़कर दोनों व्यक्तियों तेंदुए से छुड़ाया|आत्म रक्षा में किए गए हमले के प्रयास में तेंदुआ गंभीर जख्मी हो गया मौके पर मौत हो गई| सूचना के बाद मौके पर पंहुचे वन अमले ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टा में भर्ती कराया है। तेंदुए के शव को बरामद कर पीएम के लिए रवाना किया है वन अमला घायल ग्रामीणों को मदद दिए जाने की बात कर रहा है।
मामले में रेंजर सुभाष शर्मा ने बताया कि उदयपुर वन परिक्षेत्र में मादा तेंदुआ आई थी बकरी चराते हुए दो लोग सामने आए होंगे। उन्होंने अपने बचाव में उसके ऊपर कुछ वार किए होंगे जिसमे उसकी मौत होगई घायलों को हमने आष्टा असप्ताल भेजा है घायलों को जो सहायता होगी दी जाएगी