आष्टा के प्राचीन शंकर मंदिर मे तीसरे सोमवार को भी नगर सुरक्षा समिति ओर आर. आई. ग्रुप ने थाना प्रभारी श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन के नेतृत्व में मंदिर मे अपनी सेवाए दी इस दोरान मंदिर के अंदर आने वाले भक्तजन से
सामाजिक दूरी , मुह पर मास्क, ओर कोरोना वायरस से बचाव के तरीको की भी जानकारी दी आर. आई. ग्रुप के देवकरन परिहार ने बताया की यह संगठन विगत कई सालो से मध्यप्रदेश मे अपनी सेवाए दे रहा हे विजय रेकवाल, आनंद मेवाड़ा, संदीप परमार, पवन, मंगलेश, गणेश, रितु, शर्मिला, श्रोनिका , ने अपनी सेवाए दी !