अभी-अभी : कश्मीर में सेना के कैंप के पास फायरिंग-सेना ने पूरे इलाके को घेरा
कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। शोपियां में सेना के कैंप के पास फायरिंग हुई है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चला दिया है। इलाके में कई आ’तंकी हो सकते हैं।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की सेना को खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय सेना की ओर से कोई कार्रवाई होती है तो पाकिस्तानी सेना को उसका जवाब देने की छूट है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने यह संदेश दिया है कि पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले की साजिश जम्मू-कश्मीर में ही बनी थी।
बता दें कि इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था कि उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी है। मोदी ने ऐसा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कहा था। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से यह संदेश आने से पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की अहम बैठक से पहले हुई है।